आईपीएस ट्रांसफर, नेताओं के रिश्तेदार अफसरों को हटाया

आईपीएस ट्रांसफर, नेताओं के रिश्तेदार अफसरों को हटाया

भोपाल
चुनाव से पहले मंत्री, सांसदों और विधायकों के रिश्तेदार अफसरों पर चुनाव आयोग की नजर है| लेकिन ऐसे भी कई अफसर हैं जो नेताओं से रिश्तेदारी के दम पर जिलों में मैदानी पोस्टिंग संभाले हुए हैं। कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जिनके रिश्तेदार विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे अफसरों पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते कुछ अफसर हटा दिए गए हैं। और कुछ को हटाया जा रहा है| इसी क्रम में शुक्रवार को सिवनी जिले के एसपी विवेकराज और नरसिंहपुर जिले में पदस्थ एडीशनल एसपी अनुपम राजन को चुनाव आयोग ने हटा दिया है| एसपी विवेकराज केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और एडीशनल एसपी अनुपम राजन मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार होने के कारण हटाये गये हैं| ललित शाक्यवार सिवनी के नए एसपी बनाये गए हैं| 

आइपीएस सिमाला प्रसाद को एसपी राजगढ़ पद से हटाया है। सिमाला भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं। वहीं, भिंड कलेक्टर आशीष कुमार को चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया था। आइएएस मुकेश कुमार शुक्ला को सतना और विधायक ममता मीणा के पति रघुवीर सिंह मीना को गुना से हटाया है। शुक्ला की भाजपा की मदद व मीना की विधायक पत्नी की मदद की शिकायत थी।