सरकार दो हजार करोड़ रूपए का कर्ज लेने की तैयारी में - कमलनाथ
भोपाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से ही कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार बाजार से फिर दो हजार करोड़ रूपए का कर्जा लेने की तैयारी में है। कमलनाथ ने यहां एक बयान में कहा कि सरकार पर एक लाख 90 हजार करोड़ रूपयों का कर्ज पहले से ही है। अब दो हजार रूपयों का कर्ज लिया जा रहा है। सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। बिलों के भुगतान नहीं होने के कारण विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वित्त वर्ष में अब तक सात हजार करोड़ रूपए का कर्ज ले चुकी है और दो हजार करोड़ रूपयों का कर्ज लेने पर यह राशि बढ़कर नौ हजार करोड़ रूपए हो जाएगी।