आईमैक्स वडाला में सुबह 4.15 बजे ठाकरे का फर्स्ट शो
नई दिल्ली
शिवसेना के संस्थापक और भारतीय राजनीति के सबसे विवादित नेताओं में एक रहे बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कहा जा रहा है कि ये हिंदी सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग मुंबई के वडाला स्थित आईमैक्स में सुबह 4:15 बजे हुई. इसे देशभर में करीब 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का निर्माण शिवसेना के ही नेता संजय राउत ने किया है. उन्होंने स्क्रिप्ट भी लिखी है. जबकि मंटो और माझी : द माउन्टेन मैन जैसी बायोपिक कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे में मुख्य भूमिका निभाई है. फर्स्ट लुक और ट्रेलर के बाद से ही नवाज का लुक चर्चा में है. चूंकि फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले आ रही है, इस वजह से आरोप है कि ये चुनाव में माइलेज लेने की कोशिश से बनाई जा रही है. फिल्म को लेकर कुछ दूसरे विवाद भी सामने आ रहे हैं. अभिजीत पानसे के निर्देशन में ये फिल्म दो भाषाओं यानी मराठी और हिंदी में बनी है. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अमृता राव, सुधीर मिश्रा, अनुष्का जाधव जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
पहले दिन कितना कमा सकती है ठाकरे?ट्रेड रिपोर्ट्स का ठाकरे को लेकर अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 2.75 से 3 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. फिल्म को महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. इसकी सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट के सिनेमाघरों में होने की उम्मीद है. बता दें, बॉलीवुड फिल्में मुंबई सर्किट में ही सबसे ज्यादा कमाई करती हैं.