आकाश विजयवर्गीय 5 दिन बाद हुए रिहा, कहा-जेल में समय अच्छा बीता

इंदौर
इन्दौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को रविवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में सर्मथक रिहाई के दौरान जेल के बाहर उनसे मिलने पहुंचे. इसके पहले शनिवार को उन्हें भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से निकलने के बाद आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि1 क्षेत्र की जनता के लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा जेल में समय अच्छा बीता.
शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी. जिसमें उन्होंने 50 हजार और 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के दौरान विवाद के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इन्दौर में नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था. आकाश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और नवंबर 2018 का विधानसभा चुनाव में इन्दौर-3 विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने हैं.
Indore: BJP MLA Akash Vijayvargiya who was granted bail by Bhopal's Special Court yesterday,released from jail. He was arrested for thrashing a Municipal Corporation officer with a cricket bat on June 26. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/AvPb1HsWhP
— ANI (@ANI) June 30, 2019
कैमरे में कैद पिटाई कांड में पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आकाश को बुधवार को इन्दौर के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बीजेपी विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत के तहत इन्दौर की जेल में बंद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने के पुराने मामले में बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.