आगरोद में ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को किया जागरूक

देवास
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है ताकि जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में शतप्रतिशत मतदान हो। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में अधिक से अधिक मतदान करे।
इसी कड़ी में ग्राम आगरोद के मतदान केंद्रों पर ईवीएम एवं वीवीपेट से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके अलावा ग्राम सिलावटी, ग्राम सोमगांव के मेले में भी ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया तथा उनसे आग्रह किया कि वे लोकसभा निर्वाचन-2019 में अधिक से अधिक मतदान करें।