पुलवामा हमला: इंदौर में बजरंगियो ने फूंका पाक और आतंकवाद का पुतला
इंदौर
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए जिसके बाद देश का आक्रोश सड़को पर उतर आया है, जहा देर रात से देश के अलग अलग हिस्सों में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रोष दिखा वही शुक्रवार सुबह इंदौर में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी सड़को पर उतरे और उन्होंने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।
बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने विरोध के चलते पाकिस्तान के साथ ही आतंक का भी पुतला जलाया और शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि दी ,बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी सँख्या में शहर के बड़ा गणपति पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक दिया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से माग की है कि जिस तरह से जवानों पर हमला हुआ और जवान शहीद हुए उसका बदला उसी अंदाज में ले और यदि शहीदों की शहादत का बदला केंद्र सरकार ने नही लिया तो बजरंग दल और उग्र आंदोलन करेगा।