आचार संहिता उल्लंघन का रुस्तम सिंह पर मामला दर्ज
मुरैना
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह द्वारा दिया गया एक जातिगत भाषण का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधनियम, भारतीय दंड संहिता और आदर्श आचार संहिता के उलंघन की धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुस्तम सिंह ने अभी हाल ही में मुरैना जिले के एक गांव में गुर्जर समाज के लोगों के बीच एक जाति विशेष को लेकर भाषण दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिला प्रशासन के प्रतिवेदन के आधार पर विवादित भाषण के मामले में जिले की नूराबाद पुलिस ने कल देर रात रुस्तम सिंह के खिलाफ यह मामला दर्ज किया।