नसबंदी शिविर शिवपुरी, खनियांधाना एवं पोहरी में 04 दिसम्बर को

शिवपुरी
पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन 03 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2018 तक शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 04 दिसम्बर 2018 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी, खनियांधाना एवं पोहरी में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 05 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, 06 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय शिवपुरी, नरवर, करैरा, खनियांधाना, दिनारा एवं 07 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, खोड में, 08 दिसम्बर को शिवपुरी, बैराड़, मुहारी, 10 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, अमोलपठा, नरवर, लुकवासा, 11 दिसम्बर को शिवपुरी, खनियांधाना बैराड़, 12 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, 13 दिसम्बर को शिवपुरी, नरवर, करैरा, खनियांधाना, सिरसौद, 14 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, मनपुरा, 15 दिसम्बर को शिवपुरी, पोहरी, बामौरकलां में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।