आज आवाज का सैंपल देने पहुंचेंगे विधायक अनंत सिंह

आज आवाज का सैंपल देने पहुंचेंगे विधायक अनंत सिंह

पटना
भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने के ऑडियो मामले में अपनी आवाज का सैंपल देने के लिये गुरुवार की सुबह 11 बजे विधायक अनंत सिंह को एफएसएल पहुंचना है। पटना पुलिस ने इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

विधायक की आवाज की जांच के दौरान एक मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहेंगे। सीओ बख्तियारपुर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एफएसएल के विशेषज्ञ उमेश कुमार और पंडारक थाने के थानेदार रमण कुमार वशिष्ठ भी वहां रहेंगे। पुलिस टीम तय समय पर सरदार पटेल भवन स्थित एफएसएल के दफ्तर में पहुंच जायेगी। विधायक अनंत सिंह को भी यहीं आना है। उनकी आवाज का सैंपल देने के बाद शीघ्र ही ऑडियो की रिपोर्ट एफएसएल दे देगी। अगर ऑडियो और विधायक की आवाज एक हुई तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

विधायक एफएसएल आते हैं या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। कई तरह की चर्चाएं हैं। वैसे पुलिस पहले ही यह कह चुकी है कि अगर विधायक एफएसएल नहीं गये तो उन्हें एक से दो बार नोटिस किया जायेगा। इसके बाद अगर वे आवाज का सैंपल देने एफएसएल नहीं गये तो पुलिस उन पर कार्रवाई कर देगी।