आज उम्मीदवारों ने क्रय किए 26 नामांकन पत्र : पहला नामांकन पत्र हुआ दाखिल

अम्बिकापुर
विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के तहत आज 29 अक्टूबर 2018 को सरगुजा जिले के अंतर्गत आने वाले लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों द्वारा कुल 26 नामांकन पत्र क्रय किए गए। इनमें लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से 10 एवं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 6 तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं। आज लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार श्री पारस लकड़ा द्वारा नामांकन पत्र क्रय करने के पश्चात दाखिल भी किया गया।  

गौरतलब है कि नामांकन क्रय करने के पहले दिन 26 अक्टूबर 2018 को लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से 4 तथा अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया था। इस प्रकार अब तक सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु 41 नामांकन पत्र क्रय किए जा चुके हैं।   

आज 29 अक्टूबर 2018 को विधानसभा क्षेत्र-9 लुण्ड्रा के 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किए गए। इनमें श्री पारस लकड़ा ने निर्दलीय, फ्रांसिसिका एक्का ने पिछड़ा समाज पार्टी की ओर से, श्री रामकुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी की ओर से, डॉ. प्रीतम राम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से, श्री चक्रधारी सिंह ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की ओर से, माया प्रजापति ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, श्री विजय नाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, श्री कुंज बिहारी सिंह ने जनता दल यूनाईटेड की ओर से, श्री नरेन्द्र पैकरा ने जनता कांग्रेस की ओर से एवं श्री रामदास टोप्पो ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया।

विधानसभा क्षेत्र-10 अम्बिकापुर, सामान्य हेतु मुस्कान किन्नर ने निर्दलीय, साहाना कश्यप ने निर्दलीय, श्री विजय तिवारी ने निर्दलीय, श्री राम नारायण पाटिल ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, श्री अनुराग सिंहदेव ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, श्री अरविंद कच्छप ने बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया तथा विधानसभा क्षेत्र-11 सीतापुर, अनुसूचित जनजाति हेतु श्री अशोक तिर्की ने आम आदमी पार्टी की ओर से, श्री अमरजीत भगत ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से, श्री गोपाल राम ने निर्दलीय, श्री सेतराम बड़ा ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की ओर से, श्री शांति प्रकाश ने निर्दलीय, श्री रामचन्द्र पैकरा ने निर्दलीय, श्री गोपाल राम बड़ा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, श्री मुन्ना लाल टोप्पो ने निर्दलीय, श्री भुनेश्वर सिंह पैकरा ने समाजवादी पार्टी की ओर से, श्री विपिन बिहारी पैकरा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र क्रय किया।   

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में स्थित लुण्ड्रा, अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र का रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर स्थित नजूल शाखा कोर्ट में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर, सामान्य हेतु रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय कलेक्टर कोर्ट में तथा विधानसभा क्षेत्र सीतापुर, अनुसूचित जनजाति का रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय एसडीएम कोर्ट अम्बिकापुर को बनाया गया है। उम्मीदवारों द्वारा 2 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं तथा 3 नवम्बर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 5 नवम्बर तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए जा सकेंगे।