रतनजोत के बीज खाने से 25 बच्चे बीमार, इलाज के बाद खतरे से बाहर

रतनजोत के बीज खाने से 25 बच्चे बीमार, इलाज के बाद खतरे से बाहर

धमतरी 
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रतनजोत के पौधे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के खरेंगा गांव का है, जहां रतनजोत के बीज खाने से एक साथ 25 बच्चे बीमार पड़ गए. ये बच्चे गांव के ही स्कूल में खेलकूद स्पर्धा देखकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में लगे रतनजोत के पौधों के बीच बच्चे चले गए और उसके फल तोड़कर बीज खा लिए.

बीज खाने के बाद से बच्चों को चक्कर और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई. इस दौरान जैसे ही गांव के लोगों ने बच्चों को बेहोश होते देखा, ते उन्होंने फौरन एंबुलेंस मंगाई और सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं जिला अस्पताल में भी तुरंत इलाज मिलने के कारण समय रहते सभी बच्चों की जान बच गई और अब सबकी सेहत में काफी सुधार भी आने लगा है. बच्चों की हालत सुधरती देख पालकों और डॉक्टरों ने भी रहत की सांस ली.

डॉक्टरो ने उम्मीद जताई कि सभी बच्चे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकेंगे. गौरतलब हो कि सरकार ने गांव-गांव में रतनजोत के पौधे लगवाए हैं, ताकि उससे डीजल निकाला जा सके, लेकिन ये पौधे तो बच्चों के लिए ही खतरा पैदा कर रहे हैं.