आज कमलनाथ के गढ़ में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के चुनौवी दौरे पर जा रहे हैं. यहां वे छिंदवाड़ा और इंदौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बीते शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान का आगाज किया. रविवार को एक तरफ प्रधानमंत्री प्रचार करेंगे तो दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी रैलियां कर लोगों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को शहडोल में मोदी ने पहली बार नोटबंदी को लेकर सफाई दी और कहा कि चार पीढ़ी से छुपाकर रखी गई कमाई निकलकर बैंकों तक आई है और उसी से देश में विकास कार्य हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार को शहडोल जिले पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी से हुए फायदे गिनाए. उन्होंने कहा, देश हो या मध्य प्रदेश हर तरफ सड़कें बन रही हैं, शौचालय बन रहे हैं, आईआईटी, आईआईएम और एम्स खुल रहे हैं, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इतने कम समय में इतना पैसा लाया कहां से. यह पैसा उन लोगों का है, जिन्होंने चार पीढ़ियों से बिस्तर के नीचे, अलमारी में छुपा कर रखा था, नोटबंदी से वह रकम बैंकों में आ गई. यह पैसा आपका (जनता) है.'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर आम आदमी को हुई परेशानी और उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं.
इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में 'दृष्टि-पत्र' (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया. इसमें युवाओं से वादा किया गया है कि 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर साल 10 लाख रोजगार पैदा करने, भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना, कारीगर यूनिवर्सिटी, फूड प्रोसेसिग यूनिवर्सिटी, इंडस्ट्रियल टाउनशिप आदि की स्थापना का संकल्प है.
उन्होंने आगे कहा, संसाधनों पर समाज के हर वर्ग का हक है और हमारा 'दृष्टि-पत्र' हर गरीब को उसकी बुनियादी जरूरतें रोटी, कपड़ा, मकान, बच्चों की पढ़ाई और बीमारों को दवाई उपलब्ध कराने का संकल्पपत्र है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के 'दृष्टि-पत्र' में गरीबों और किसानों को प्राथमिकता दी गई है. छोटे किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.