आतंकियों की स्टील बुलेट का जवानों पर नहीं होगा कोई असर, मिली ये खास जैकेट

नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल ऑपरेशन ऑलआउट चला रहे हैं, तो वहीं आतंकी अपने साथियों का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को निशाना बना रहा हैं. हाल ही के दिनों में ऐसी खबरें आई थीं कि आतंकी एके-47  से स्टील बुलेट की गोलियां सुरक्षाबलों के ऊपर बरसा रहे हैं,  ऐसे में सुरक्षाबलों के पास मौजूद बुलेट प्रूफ जैकेट नाकाफी थी. सुरक्षाबलों ने अब इसके लिए अपनी खास तैयारी करनी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रहे सीआरपीएफ के जवान करीब 20 हजार नई बुलेट प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल करेंगे. इस जैकेट की खासियत ये है कि इसपर स्टील बुलेट का कोई असर नहीं होगा. 

 
आपको बता दें कि स्टील बुलेट का इस्तेमाल खासतौर पर जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकी कर रहे हैं. सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहली घटना जनवरी में नए साल के मौके पर हुई थी, जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर आत्मघाती हमला किया था.

आतंकियों ने तब एके-47 राइफल में स्टील बुलेट का इस्तेमाल किया था. इन गोलियों में एंटी टेररिस्ट एक्टिविटी के दौरान इस्तेमाल होने वाले बुलेट प्रूफ बंकरों को भी भेदने की क्षमता है. एक अधिकारी ने कहा कि सामान्य तौर पर एके-47 की गोलियों में इस्तेमाल होने वाला स्टील थोड़ा हल्का होता है, जो बुलेटप्रूफ शील्ड को भी नहीं भेद सकता, लेकिन जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके बाद हमने सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाए हैं. और नई बुलेट प्रूफ जैकेट जो लेवल 3 और लेवल 4 के हैं उनको खरीदने का विचार किया गया है.
 

उन्होंने कहा कि अलग-अलग कंपनियों के जरिए इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है. हमने करीब 20,000 से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने का प्लान बनाया है. जिसका इस्तेमाल कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ करेंगे. इसका फायदा यह होगा कि जो स्टील बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदकर निकल जाती थी उसका इसपर कोई असर नहीं होगा.

क्या खासियत होगी इस नई बुलेट प्रूफ जैकेट की

नए तरीके से बनाई गई इस बुलेट प्रूफ जैकेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ऊपर की तरफ बोरान कार्बाइड की प्लेट लगाई गई है जिसे स्ट्राइक शील्ड कहते हैं. अंदर की ओर इसमें अल्ट्रा पॉलीएथिलीन पॉलिमर की प्लेट लगाई गई है.

 
इसको हार्ड स्टील कोर बुलेट भी नहीं भेद पाएगी. अगर कोई जवान इस बुलेट प्रूफ जैकेट को पहने हुआ है और दुश्मन उसपर गोली चलाता है, तो यह जैकेट जवान की सुरक्षा करने में सक्षम है. यह बुलेट प्रूफ जैकेट अन्य देशों की जैकेटों की अपेक्षा वजन में हल्का, मजबूत और सख्त है.