आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर आज सुबह की कार्रवाई

आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर आज सुबह की कार्रवाई

कजलिखेड़ा

सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के निर्देश पर आबकारी नियंत्रण कक्ष की टीम ने कार्रवाई की। आज तड़के आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की।

ग्राम कजलिखेड़ा से आरोपी रेखा पति कैलाश के कब्जे से 60kg महुवा लाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध म प्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(फ़) में करवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। शासकीय भूमि पर अज्ञात आरोपियों द्वारा लगभग 120 kg महुवा लाहन ड्रमों में कच्ची शराब बनाने की नीयत से गलाकर रखा था जिसे मोके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।

आबकारी टीम ने ग्राम कालापानी, गोलगाव , गेहूखेड़ा बोदा खो, नयापुरा में भी गस्त कर तलाशी ली गई। टीम में 

ओमप्रकाश जामोद- डिप्टी कंट्रोलर,  सहायक जिला आबकारी अधिकारी, अशोक राय, प्रीति चौबे, kl अतुलकर, डी डी शुकला,गोपाल यादव, राजीव दिवेदी ,आबकारी उप निरीक्षक सिमा काशिष्या,अपर्णा राव, संजय जैन , अभिलाष, अतुल दुबे, तोमर, सुनील चौहान,मिश्रा, बबिता एवं जिला बल का स्टाफ शामिल रहा।