स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी बच्ची, कॉलोनी में मिली

स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी बच्ची, कॉलोनी  में मिली

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे पॉश कॉलोनी साकेत नगर से लापता हुई आठवीं क्लास की छात्रा संदिग्ध हालत में मिली है. पुलिस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. 

दरअसल, 29 नवंबर को साकेत नगर 2-बी सेक्टर में रहने वाली आठवीं की छात्रा सलोनी सिन्हा को अगवा करने का मामला सामने आया था. परिजन और पुलिस ने तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह सलोनी के घर से थोड़ी दूरी पर स्थित सूनसान घर में सलोनी के होने की सूचना पड़ोसी ने पुलिस को भेजी. पुलिस ने मौके पर जाकर सलोनी को बरामद दिया.

बता दें कि सुबह सलोनी स्कूल तो गई, लेकिन वापस लौटने के दौरान रास्ते से गायब हो गई थी. 14 साल की सलोनी घर के 200 मीटर दूर स्थित लिटिल फ्लावर को-एड स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा है. रोज की तरह सुबह 8 बजे सलोनी घर से स्कूल जाने के लिए निकली. दोपहर दो बजे छुट्टी हुई तो वह अपनी एक सहेली के साथ स्कूल से बाहर आई. कुछ दूर तक तो दोनों साथ आए, इसके बाद अपने-अपने घर के लिए मुड़ गए.

मामला संदिग्ध है. इसलिए पुलिस की टीम सलोनी, परिजन और केस से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है. दो दिन तक सलोनी कैसे उस सूनसान घर में रही. उसके साथ क्या दूसरे लोग भी थे. वो कैसे सूनसान घर में पहुंची, ऐसे तमाम लोगों के जवाब पुलिस तलाश रही है.