EVM में खराबी के बीच MP में 75% मतदान, कमलनाथ बोले- चौंकाने वाले होंगे नतीजे

EVM में खराबी के बीच MP में 75% मतदान, कमलनाथ बोले- चौंकाने वाले होंगे नतीजे

भोपाल 
EVM और VVPAT में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच मध्य प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 75 फीसदी मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव 2013 में यहां पर 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. भोपाल में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि शाम 6:00 बजे तक यहां पर 74.61% मतदान दर्ज किया है.

उन्होंने कहा कि जो लोग शाम 5:00 बजे से पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके थे, और 6:00 बजे के बाद जिनके वोट पड़े. वह बाद में आंकड़ों में शामिल किए जाएंगे. मतदान किसी भी हिंसा और अवांछित घटनाओं के बिना शांतिपूर्ण था. राव ने कहा कि कई जगह EVM और VVPAT में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं. उसके बाद 2126 VVPAT और 883 EVM बदली गयीं. भोपाल में 53 ईवीएम, 54 कंट्रोल यूनिट और 74 VVPAT बदले गए.

विधानसभा चुनाव मतदान खत्म होने के बाद प्रसन्नता से भरे कमलनाथ ने कहा, 'मैंने आज भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव से फोन पर बात करके उनसे मांग की है कि प्रदेश के जिन-जिन मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी के कारण तीन घंटे मतदान नहीं हुआ. वहां दोबारा मतदान कराया जाए.' उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से ईवीएम खराबी की शिकायत मिली है. कहीं, एक घंटे, कहीं दो घंटे और कहीं तीन घंटे से ज्यादा चुनाव नहीं हो पाया.

कमलनाथ ने कहा कि कहीं पर एक तो कहीं पर उससे ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब हुईं. उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने भी स्वीकार किया कि हमारी रिप्लेसमेंट ईवीएम मशीनें भी खराब हुई. इसके अलावा, कुछ वीडियो स्क्रीन पर दिखाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को यह कहता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो नंबर पर बटन दबा दो, जो भाजपा का चुनाव चिन्ह है.

कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में तोड़फोड़ की. कमलनाथ ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से चुनाव के बारे में 50 शिकायतें की हैं. इधर, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर ईवीएम खोलने में मतदान कर्मियों को काफी समस्याएं आई थी, जिस कारण वहां देर से मतदान प्रक्रिया शुरू हो पायी.

इसके अलावा, भाजपा ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में ईवीएम एक के बाद एक खराब होती गई और कई स्थानों पर मशीनें उपलब्ध नहीं होने के कारण 3 से 4 घंटे तक मतदान प्रक्रिया स्थगित रही. भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे नाराज अधिकांश मतदाता मतदान किए बगैर ही लौट गए. सतना जिले में मतदान की प्रक्रिया बहुत लंबे समय तक बाधित रही. भाजपा ने आयोग से मांग की है कि ऐसे मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान कराया जाए. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शांतिलाल लोढ़ा, एसएस उप्पल, ओमशंकर श्रीवास्तव एवं रवि कोचर शामिल थे.

उधर, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस ने पीठासीन अधिकारियों से ईवीएम के खराब होने के बारे में शिकायत की है. उन्होंने कहा, 'पर्यवेक्षक इन शिकायतों की जांच के बाद चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजेगा. इसके बाद आयोग इस पर विचार करेगा.' राव ने बताया, 'हमारी जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के किसी भी हिस्से में ईवीएम की खराबी के कारण मतदान दो घंटे से ज्यादा समय तक नहीं रूका. जो भी पांच बजे तक मतदान केंद्र में कतार में खड़े थे, उन सबको मतदान कराया गया.' हालांकि, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस संबंध में आबजर्वर की रिपोर्ट पर विश्वास करता है.

जब उनसे सवाल किया गया कि मतदान के दौरान बड़ी तादाद में ईवीएम खराब हुई तो राव ने कहा कि यह डेढ़ प्रतिशत था, जो औसतन ही है. बड़ी तादाद में वीवीपैट के खराब होने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वीवीपैट केवल साढ़े तीन प्रतिशत खराब हुए, जो कर्नाटक एवं गुजराज में हुए चुनाव से कम है. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि यह छत्तीसगढ़ में इस महीने हुए चुनाव से ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में करीब दो प्रतिशत वीवीपैट खराब मिले थे.

नक्सल प्रभावित बालाघाट ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. यहां परसवाड़ा में 80.05 प्रतिशत, बैहर में 78.8 प्रतिशत और लांजी में 79.09 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं विदिशा में 66 प्रतिशत, पन्ना में 70 प्रतिशत, धार में 68 प्रतिशत, राजगढ़ में 73 प्रतिशत, मंडला- 66 में प्रतिशत, रीवा में 66 में प्रतिशत मतदान हुआ.

दतिया- 70 में प्रतिशत, बड़वानी में 75.67 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 69 प्रतिशत, सागर में 64 प्रतिशत, नीमच में 72.66 प्रतिशत, आगर-मालवा में 78 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. झाबुआ में 65.12 प्रतिशत, अशोकनगर में 73 प्रतिशत, खंडवा में 64.5 प्रतिशत,उमरिया में 65 प्रतिशत मतदान, इंदौर में 63.7 प्रतिशत, सीधी में 66 प्रतिशत, छतरपुर में 63 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा उज्जैन में 69 प्रतिशत, अनूपपुर में 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

अलीराजपुर में 64.94 प्रतिशत, होशंगाबाद में 70 प्रतिशत, गुना में 70 प्रतिशत मतदान, हर