आयोग ने अतिथि विद्वानों को वेतन न मिलने पर अधिकारियों से किया जवाब-तलब

आयोग ने अतिथि विद्वानों को वेतन न मिलने पर अधिकारियों से किया जवाब-तलब

भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को छह माह से वेतन नही मिलने के मामले में संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। आयोग ने महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्धानों को विगत 6 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने के मामले में कार्यवाही करते हुए शासन को निर्देश दिये हैं कि उनका मानदेय दीपावली के पूर्व जारी किया जाये। आयोग ने इस संबंध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय को फैक्स से नोटिस भेजते हुए जबाव तलब किया है।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग द्वारा आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयोग और अस्पताल के आला अधिकारियों के बीच चिकित्सा व्यवस्था को लेकर विचार विर्मश किया गया। आयोग ने पुराने अस्पताल परिसर में मरीजों के पंजीयन स्थल/कक्ष, ब्लड बैंक, एमआरआई/सीटी स्केैन कक्ष, ओपीडी, आपरेशन थियेटर सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार 01 नवम्बर को भौंरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का भ्रमण किया। इस दौरान अकादमी के संचालक  सुशोभन बेैनर्जी ने आयोग के अध्यक्ष को अकादमी के कान्फ्रैंस हॉल, आडिटोरियम हॉल, कार्यालय सहित अकादमी परिसर का भ्रमण कराया। अकादमी द्वारा संचालित किये जाने वाले प्रशिक्षणों के संबंध में भी जानकारी दी।