कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पार्टी से दूरी बनी चर्चा का विषय

भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी चर्चा का विषय बनी हुई है. शनिवार को राजनीतिक गलियारों में चर्चा तब और तेज हो गई जब कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया और प्रदेश प्रभारी वहां से नदारद रहे. इसी तरह पिछले कई कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति बनी रही.
वहीं पार्टी कार्यक्रमों से प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की गैरमौजूदगी को लेकर पूछे गये एक सवाल पर पीसीसी में उस समय हंगामा हो गया जब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी प्रेस कांफ्रेंस कर रहीं थीं. दरअसल, बावरिया को लेकर पूछे गये सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गई और कहा कि ये आरोप बीजेपी की ओर से प्लान हो रहे हैं.
हालांकि बाद में प्रिय़ंका चतुर्वेदी ने पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया दिल्ली में पार्टी की चुनावी स्ट्रेटजी को लेकर व्यस्त हैं. इसके अलावा इंदौर में बावरिया पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप पर प्रियंका ने इसे बीजेपी की डर्टी पालिटिक्स का हिस्सा बताया.
इसके अलावा प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस मैनिफेस्टो में आरएसएस की शाखाओं पर बैन के मामले में भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारा आरएसएस पर कोई निशाना नहीं है बल्कि देश भर में सरकारी कर्मचारियों के शाखाओं में जाने पर रोक है, और हर सरकारी कर्मचारियों को संविधान का पालन करना जरुरी है. इसलिए शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त किया जाएगा.