आशा पारेख और जीनत अमान के साथ सारा अली खान ने यूं शेयर किए मॉमेंट्स

आशा पारेख और जीनत अमान के साथ सारा अली खान ने यूं शेयर किए मॉमेंट्स

ऐक्‍ट्रेस सारा अली खान फिल्‍म इंडस्‍ट्री और उनके फैन्‍स के बीच अपने बिहेवियर को लेकर काफी पसंद की जाती हैं। हो भी क्‍यूं न हो आखिर वो सबके साथ मुस्‍कुराते हुए और उन्‍हें तवज्‍जो देती जो नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब वह एक इवेंट में आशा पारेख और जीनत अमान के साथ पहुंची।

वहां पूरे इवेंट के दौरान सारा अली खान, आशा पारेख और जीनत अमान के बीच एक अच्‍छी केमेस्‍ट्री भी देखने को मिली। उन्‍हें देखकर जेनरेशन गैप की बात बेमानी लग रही थी। उनके बीच काफी देर तक बातें भी हुईं और सारा की मुस्‍कुराहट से वह कितना इंजॉय कर रहीं हैं, ये भी साफ दिख रहा था।

बता दें फिल्‍म ' केदारनाथ' से डेब्‍यू करने वाली ऐक्‍टर सैफ अली खान और ऐक्‍ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान यूं ही सादगी से पेश आती देखी गई हैं। पहले भी वह मुंबई के सिनेमा हॉल में अपनी मां और दोस्‍तों के साथ अपनी फिल्‍म 'केदारनाथ' के बारे में दर्शकों का रिव्‍यू जानने के लिए बुरके में पहुंच गई थीं।

इसके अलावा सारा की दूसरी फिल्‍म ' सिंबा', जिसमें वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं थीं भी उनकी ऐक्टिंग को खासा पसंद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा की फिल्‍म 'सिंबा' अब तक शीर्ष दस सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍मों में से एक है।