आशिम की सफलता का राज है ये

आशिम की सफलता का राज है ये

मुंबई
देर रात की शिफ्ट और व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद, अभिनेता आशिम गुलाटी हर रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं, ताकि सकारात्मक और ऊर्जावान रह सकें। 

आशिम ने कहा, ‘‘मेरी एक तय दिनचर्या है.. मैं रोजाना सुबह 5.00 बजे उठता हूं या उठने की कोशिश करता हूं। मैं उसके बाद जिम जाता हूं, जहां किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेता हूं, ताकि कर्ण की भूमिका के लिए फिट रह सकूं। इसके साथ ही मैं खुद को सकारात्मक रखने के लिए नियमित रूप से ध्यान करता हूं। मैं शूट पर तभी जाता हूं, जब अपने दैनिक व्यायाम को पूरा कर लूं।’’

वे फिलहाल स्टारप्लस के पौराणिक शो ‘कर्णसंगिनी’ में कर्ण की भूमिका निभा रहे हैं।