आसिम रियाज ने बर्थ पर काटा केक, बोले- लोग मुझ पर हंसते थे, सोचा नहीं था इतना प्‍यार मिलेगा

आसिम रियाज ने बर्थ पर काटा केक, बोले- लोग मुझ पर हंसते थे, सोचा नहीं था इतना प्‍यार मिलेगा

ऐक्‍टर आसिम रियाज (Asim Riaz) ने मंगलवार शाम मुंबई स्थित अपने घर के नीचे पपराजियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्‍होंने जम्‍मू से मुंबई तक के अपने सफर का जिक्र किया। ऐक्‍टर ने कहा कि उन्‍होंने काफी लंबा स्‍ट्रगल किया है जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बर्थडे पर आसिम का नया गाना 'स्‍काई हाई' रिलीज हुआ है।

आसिम ने मीडिया के साथ केक काटा। इस दौरान बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'कभी सोचा नहीं था कि ऐसी चीजें होंगी लाइफ में। मेहनत कर रहे हैं और लोगों को चीजें पसंद आ रही हैं। गाना रिलीज हुआ, खासकर आज मेरी नई शुरुआत है मेरे यूट्यूब चैनल के साथ।' इसके बाद आसिम ने गाने के बोल गुनगुनाए।

हेटर्स करते रहें नफरत
आसिम ने आगे कहा, '10 साल की जर्नी है और आज मैं 28 साल का हो गया। मेरे जैसे इंसान के लिए जो एक छोटी सी जगह जम्‍मू के एक मोहल्‍ले से आया अपने बड़े-बड़े सपने देखने। जब आगे-पीछे लोग हंसते थे तो मैं हंसता था कि ये मुझ पर हंस रहे हैं। उनको पता नहीं कि मेरी इच्‍छा है मॉडलिंग, रैपिंग, राइटिंग तो बस यही है कि मैं आज खुश हूं। हेटर्स नफरत करते रहें लेकिन जनता ने जो मुझे प्‍यार दिया है, उसके लिए धन्‍य महसूस करता हूं।'

रिलीज होते ही छाया नया गाना
बता दें, 'बिग बॉस 13' में कंटेस्‍टेंट के रूप में नजर आए आसिम रियाज का नया गाना 'स्काई हाई' रिलीज होते ही छा गया है। गाने में उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना और उनके भाई उमर रियाज भी नजर आ रहे हैं। आसिम का रैप लोगों को पसंद आ रहा है।