इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
मध्य प्रदेश
छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इंजन में आग लगने से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। काफी देर तक चीख पुकार मचाने के बाद लोग ट्रेन से कूदने लगे।
इसके बाद ट्रेन को महोबा के हरपालपुर स्टेशन से एक किलोमीटर पहले रोका गया। इसके बाद यात्रियों ने गांव के लोगों की मदद से आसपास पड़ी धूल और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल इंजन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दूसरा इंजन मंगाया गया है।
जानकारी के अनुसार खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई। घटना के बाद से झांसी-मानिकपुर रेल मार्ग ठप्प हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन को हरपालपुर स्टेशन के पास ही रोक दिया गया है।