'इंडियन आइडल 12' के 'ऋषि कपूर स्पेशल' में नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ दिया तोहफा

'इंडियन आइडल 12' के 'ऋषि कपूर स्पेशल' में नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ दिया तोहफा



इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' में बॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर ऋषि कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा। इस एपिसोड के लिए ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर गेस्ट बनकर शो में पहुंचीं।

इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स ने ऋषि कपूर की फिल्मों के गाने गाकर स्पेशल ट्रिब्यूट दिया। मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नीतू कपूर 'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण  के साथ 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगें हम दोनों' गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर एंट्री करती हैं।

वह सबसे कहती हैं, 'आज मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। आज हम उदास नहीं होंगे। मैं ऋषि कपूर और उनके साथ मेरी यादों का जश्न मनाना चाहती हूं। मैं यहां बहुत सालों बाद अकेले आई हूं। लास्ट जब आई थी तो पति के साथ आई थी। अभी मैं अकेली हूं तो थोड़ी सी हिम्मत चाहिए थी। इसलिए आ गई हूं तो इंजॉय करते हैं।'


आदित्य नारायण, नीतू कपूर को पकड़कर सीट तक ले जाते हैं और नेहा कक्कड़ उन्हें बिठाकर कान के नीचे काला टीका लगाती हैं। चूंकि नीतू कपूर, नेहा कक्कड़ से उनकी शादी के बाद पहली बार मिल रही थीं, इसलिए वह नेहा को शगुन देती हैं और हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद भी। नीतू कपूर के इस जेस्चर से नेहा खुशी से फूली नहीं समातीं और उनके पैर छूती हैं। बता दें कि नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 को रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। दोनों की मुलाकात नेहा के गाने 'नेहू दा व्याह' की शूटिंग के दौरान हुई थी।