इंडोनेशिया विमान हादसाः कुछ और मलबे बरामद के साथ मिले पहिया और सीटें
जकार्ता
इंडोनेशिया में लॉयन एअर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कुछ और मलबा शुक्रवार को बरामद कर लिया गया, साथ ही जांचकर्ता इसके ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद उसमें दर्ज आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि इस दुर्घटना की वजहें सामने आने में मदद मिल सके।
गौरतलब है कि लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गयी।
विमान को कुछ महीने पहले ही सेवा में लिया गया था। इंडोनेशिया के नौसेना के खोज एवं राहत विभाग के कमांडर ने बताया कि आज उनके गोताखोर दुर्घटनास्थल पर जायेंगे और काम शुरु करेंगे। वहां पर मलबे का छोटा टुकड़ा मिला है जिसमें विमान का पहिया और सीटें शामिल हैं। ये सब चीजें टूटफूट गई हैं। गोताखोर समुद्र में 25 से 35 मीटर की गहराई पर तलाशी कर रहे हैं लेकिन बहुत कम मलबा मिल रहा है। ये यहां वहां बिखरा है और कुछ लहरों के साथ बह गया है।