इंदौर एयरपोर्ट पर कागदीपुरा का बड़ा दुलदुल और रंगपंचमी की गेर
इंदौर। शहर के एयरपोर्ट पर आर्ट वर्क का काम अब पूरा हो गया है। यहां ख्यात चित्रकार एमएफ हुसैन की पेंटिंग में कागदीपुरा का बड़ा दुलदुल (घोड़ा) नजर आएगा। रंगपंचमी की गेर और सराफा के स्वाद से सजी दीवारें भी यात्रियों का स्वागत करेंगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग को सुंदर बनाने के लिए हमने करीब चार माह पहले काम शुरू किया था। इंदौर आने वाले यात्रियों को एयरोब्रिज से टर्मिनल में प्रवेश करते ही सामने दीवार पर अहिल्या माता की प्रतिमा दिखेगी। यात्री सामान लेने नीचे कॉन्वेयर बेल्ट जाएंगे तो महेश्वरी साड़ी और उसे बनाने का लूम भी दिखेगा। यहां पर हमने टेराकोटा आर्ट की एक पेंटिंग सहित वाद्य यंत्र बजाते वादकों की प्रतिकृति भी लगवाई है।
इसी तरह इंदौर से जाने वाले यात्रियों को भी अब टर्मिनल में बदलाव दिखेगा। सुरक्षा जांच के लिए जाने वाले रास्ते पर एक बड़ा वॉल आर्ट बनवाया गया है। इसमें अहिल्या माता की तस्वीर उकेरी गई है। इसके अलावा एमफ हुसैन की प्रसिद्ध घोड़े वाली पेंटिंग, फूड काउंटर पर मालवी साज-सज्जा और मांडने भी बनाए गए हैं। एयरोब्रिज जाने वाले रास्ते पर रंगपचंमी पर निकलने वाली गेर और मालवी कलाकारों की बड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं। प्रवेश द्वार पर यात्रियों को इंदौरी स्वाद से अवगत कराने के लिए खासतौर पर सराफा की तस्वीरें लगाई गई हैं।