इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल की आठवीं मौत

इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल की आठवीं मौत

इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की एक निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही यह इस साल की इस बीमार से आठवीं मौत है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चालीस वर्षीय एक व्यक्ति को 22 नवंबर को यहां के एक निजी चिकित्साल में भर्ती कराया गया था। 27 नवंबर को प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में वह स्वाइन फ्लू के संक्रमण से ग्रसित पाया गया। यहां उपचार के दौरान कल रात उसने दमतोड़ दिया। इससे पहले इस साल स्वाइन फ्लू से जिले में सात मौतें हो चुकी हैं, इसे मिलाकर जिले में साल की आठवीं मौत है। बताया गया है कि जनवरी 2018 से इंदौर जिले के 368 मरीजों के खून के नमूने संदेह के आधार पर प्रयोगशाला भेजे गये। जिनमे से कुल 19 मरीजों में स्वाईन फ्लू पाया गया। इसी क्रम में सात मरीजों की रिपोर्ट अब तक प्रयोगशाला से प्राप्त नही हुयी है।