इंदौर शहर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ कल
इंदौर
इंदौर शहर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ 15 जुलाई से होगा। इसके लिए देवी अहिल्या एयरपोर्ट ने खासी तैयारियां की हैं। 162 सीटर एयर इंडिया विमान एयरबर ए320 दिल्ली से इंदौर आकर दुबई के लिए उड़ान भरेगा। इस पहली इंटरनेशनल फ्लाइट को इंदौर में जन्मे पायलट कमांडर सुनीश भार्गव उड़ाएंगे।
इंदौर एयरपोर्ट पर इस दिन रेड कार्पेट बिछाकर यात्रियों को मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी भी शामिल होंगे। सांसद शंकर लालवानी हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना करेंगे।
इस उड़ान की एक और खास बात इसका दुबई आने-जाने का किराया है जो देश में दूसरे नंबर पर सबसे कम 17900 होगा। इस उड़ान से दुबई पहुंचने में महज 4 घंटे का समय लगेगा।