इंदौर से अहमदाबाद से आई नई फ्लाइट का स्वागत, दिया वाटर सैल्‍यूट, काटा केक

इंदौर
अहमदाबाद-इंदौर के बीच ट्रूजेट की नई फ्लाइट बुधवार से शुरू हो गई है। बुधवार शाम साढ़े सात बजे फ्लाइट अहमदाबाद से इंदौर पहुंची।

वहां एयरपोर्ट पर उड़ान को वाटर सैल्यूट दिया गया। वहीं इंदौर से जाने वाले यात्रियों ने केक काटा। उसके बाद वे विमान में सवार हुए। अब अहमदाबाद के लिए यह दूसरी उड़ान एयरपोर्ट को मिली है।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एयरलाइन कंपनी ट्रूजेट की अहमदाबाद-इंदौर-अहमदाबाद फ्लाइट शुरू हो गई है। शाम 7 बजकर 33 मिनट पर विमान अहमदाबाद से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने परंपरागत स्वागत की रस्म वाटर सैल्यूट देकर निभाई। एयरलाइन कंपनी ने इंदौर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के साथ केक कटिंग सेरेमनी रखी।