कोहरे का कहर: पटना-पुणे फ्लाइट की बुकिंग 21 दिसंबर से होगी बंद
पटना
संभावित कोहरे को देखते हुए विमानन कंपनी स्पाइस जेट (SpiceJet) ने पटना से पुणे की सीधी उड़ान (Patna-Pune flight) सेवा कुछ दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया है। इस विमान में 21 दिसंबर से यात्रा के लिए बुकिंग बंद कर दी गई है। हाल के दिनों में पुणे के लिए यह फ्लाइट काफी लोकप्रिय हुई थी। इसके बंद होने के बाद यात्रियों को अब पुणे जाने के लिए दिल्ली, मुंबई या दूसरे शहरों की यात्रा करनी होगी। इसमें यात्रियों का दोगुना समय और पैसा खर्च होगा। सोमवार को स्पाइस जेट के काउंटर पर बुकिंग कराने गए यात्री रोहित को बताया गया कि 21 दिसंबर से इस फ्लाइट को शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है। यात्री मेक माई ट्रिप और गोइबिबो के जरिये भी इस फ्लाइट की तलाश करते रहे। नये साल की छुट्टियों का जश्न मनाने जा रहे लोगों के लिए भी पुणे का सफर अब पहले से मुश्किल होगा।
यात्रियों के लिए बनाया जा रहा टेंट
पटना एयरपोर्ट टर्मिनल में कम जगह की वजह से एयरपोर्ट प्रशासन ने इस बार विशेष तैयारी की है। यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर शीत (ठंड) में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए एक विशेष टेंट बनाया जा रहा। विमानों की लेटलतीफी की स्थिति में यात्री यहां इंतजार कर सकते हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 200 से 250 यात्रियों की क्षमता के लायक इस टेंट को बनाया जा रहा है। वहीं, रनवे की ओर पोर्टा केबिन बनाने के साथ सिक्योरिटी होल्ड एरिया को प्रथम तल तक विस्तार दिया गया है। इससे लगभग 400 यात्रियों को परिसर में व्यवस्थित किया जा सकेगा।