इस खुलासे के बाद थोर्न को किरदारों को गंवाकर चुकानी पड़ी कीमत
लॉस एंजेलिस
अमेरिकी अभिनेत्री बेला थोर्न का कहना है कि हॉलीवुड बाइसेक्सुअल फिल्मी सितारों को अपनाने के लिए तैयार नहीं है। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म ब्लेंडेड की अभिनेत्री ने साल 2018 में अपनी लव लाइफ, बाइसेक्सुअल लाइफ के बारे में खुलकर बोला और कहा कि इस बड़े खुलासे के बाद उन्हें किरदारों को गंवाकर कीमत चुकानी पड़ी।
बेला ने गे टाइम्स को बताया कि अभिनय के कुछ ऐसे पक्ष है जो बहुत नकारात्मक हैं..ऐसा कोई था जिसने मेरे द्वारा खुलासा करने के तुरंत बाद मेरा ऑडिशन रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, यह ऐसा नहीं है कि कोई आपसे आकर कहेगा, देखो, तुम समलैंगिक हो और मैं तुम्हें काम पर नहीं रख रहा।
मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। अभिनेत्री ने कहा, लेकिन, आप अपने आस-पास के लोगों द्वारा आपके साथ किए जा रहे अलग तरह के व्यवहार से जान जाते हैं, जिस तरह से वे आपको देखते हैं, उससे आपको अंदाजा हो जाता है। इस व्यवसाय में इस तरह का व्यवहार सबकुछ स्पष्ट कर जाता है।