इस ट्रेलर को 24 घंटों में दुनियाभर में देखा गया 22.46 करोड़ बार
लॉस एंजेलिस
डिज्नी ने आगामी फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के ट्रेलर को 24 घंटों में दूसरा सबसे अधिक देखे जाने वाला वीडियो बनाने के लिए आभार जताया है।
हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम के अनुसार, ट्रेलर को 24 घंटों में दुनिया भर में 22.46 करोड़ बार देखा गया। यह ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’ के बाद 24 घंटों में सबसे अधिक देखा जाने वाला दूसरा वीडियो है, जिसे 23.8 करोड़ व्यूज मिले थे।
डिज्नी ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक पोस्ट साझा कर ट्रेलर की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया। इस रीमेक के निर्देशक जॉन फेवर्यू और डोनाल्ड बियॉन्से हैं।