जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ पहुंचे डायरेक्टर की बर्थडे पार्टी में

फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। यही वह मौका था जब ऐक्टर सलमान खान और ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस पार्टी में शामिल हुईं। इसके बाद दोनों का एक-दूसरे से सामना भी हुआ। हालांकि इसके बाद दोनों ही एक-दूसरे से बचते नजर आये।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुभाष घई की इस पार्टी में एंट्री और एग्जिट दोनों ही अलग-अलग थी। इसके अलावा पार्टी में सलमान और ऐश्वर्या दोनों ने ही एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी थी। बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। कुछ वक्त बाद जब दोनों का ब्रेकअप हो गया तो ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का भी आरोप लगाया। हालांकि इस घटना पर सलमान ने भी अपना पक्ष रखा था।