शाहरुख हैं पत्नी गौरी की खूबसूरती के कायल, ट्विटर पर जाहिर की फीलिंग्स

शाहरुख हैं पत्नी गौरी की खूबसूरती के कायल, ट्विटर पर जाहिर की फीलिंग्स

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं। शादी के इतने सालों बाद भी इस कपल के बीच का प्यार बरकरार है और इसका सबूत एक बार फिर शाहरुख के एक कॉमेंट के जरिए जाहिर हुआ है। इसे किंग खान के फैन्स भी काफी लाइक कर रहे हैं।

दरअसल, शाहरुख खान कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी। सबसे ज्यादा हैरान लोग तब हुए जब गौरी भी स्टेज पर शाहरुख के साथ डांस करती नजर आईं।

इस खास लम्हे की एक तस्वीर गौरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इतने दशकों बाद स्टेज पर वापसी... @falgunipeacock आउटफिट में... उन्हें सच में पता है कि कैसे किसी चीज को ड्रमैटिक और टाइमलैस बनाते हैं।'


फोटो को हजारों की संख्या में यूजर्स ने लाइक और कॉमेंट किया। इनमें से एक शाहरुख खान भी रहे। उन्होंने अपनी पत्नी के प्रति प्यार और अट्रैक्शन को जाहिर करते हुए लिखा, 'तुम टाइमलेस हो...'। इसी के साथ उन्होंने गौरी के फोटो को अपने अकाउंट पर भी शेयर किया।