इस बार 3 डिग्री सेल्सियस वाली सर्दी में होगा नए साल का जश्न
नई दिल्ली
इस बार दिल्ली वालों का न्यू इयर जश्न जमा देने वाली ठंड में मनेगा। न्यू इयर ईव यानी 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है। दिन में हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर का आउटलुक जारी कर दिया है जिसके मुताबिक पिछले दस सालों का सबसे ठंडा न्यू इयर सेलिब्रेशन इस साल होने वाला है।
आईएमडी के मुताबिक इससे पहले 2012 में 31 दिसंबर को तापमान 4 डिग्री तक गया था। यूं भी न्यू इयर ईव पर लोग ठंड की उम्मीद करते हैं और राजधानी वाले लोगों का कहना है कि जितनी अधिक ठंड उतना ज्यादा जश्न। इस बीच मंगलवार को इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया।
पहाड़ों पर बर्फीली हवाओं के चलने से दिल्ली का मिजाज अधिक ठंडा हो गया है। अधिकतम तापमान महज 19.5 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी सिर्फ 5 डिग्री पर सिमट गया।