इसलिए वजन घटाने पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती थीं ड्रयू बैरीमोर
लॉस एंजेलिस
अमेरिकी अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर ने तीन महीने में 25 किलोग्राम वजन कम किया है। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, 43 वर्षीय दो बच्चों की मां बैरीमोर जो फिलहाल टीवी शो ‘सेंटा क्लेरिटा डाइट’ में नजर आ रही हैं, उन्होंने अपने शारीरिक बदलाव व छरहरी काया दिखाने के लिए पुरानी और नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और इसके लिए उन्होंने अभिनेत्री मार्नी एल्टन का शुक्रिया किया।
बैरीमोर ने लिखा, ‘‘जिस तरह से हमें यह दिखता है : वेलनेस...मार्नी एल्टन। जब मैं इंस्टाग्राम देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे अपने आप में सर्वश्रेष्ठ दिखना चाहिए।’’
अभिनेत्री ने कहा कि जिंदगी की आपाधापी के चलते वजन घटाने के लक्ष्य पर ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह पाती थी, लेकिन मार्नी ने उनके लक्ष्य को हकीकत में बदलने में मदद की।
बैरीमोर ने कहा, ‘‘यह रही मेरी तस्वीरें वजन घटाने के पहले की और 25 फाउंड वजन कम करने के बाद की।’’ अभिनेत्री ने बताया कि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और अपने आहार व एक्सरसाइज पर ध्यान देना पड़ा।