ईद पर नहीं दिया नया कुर्ता-पायजामा तो जेल में बंद पति ने दिया तीन तलाक, केस दर्ज

ईद पर नहीं दिया नया कुर्ता-पायजामा तो जेल में बंद पति ने दिया तीन तलाक, केस दर्ज

मेरठ 
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में बंद अमरोहा जिले के गजरौला के रहने वाले हत्यारोपी ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक बोल दिया कि वह उसके लिए ईद पर नया कुर्ता-पायजामा लेकर नहीं गई। एसपी के आदेश पर गजरौला थाने में आरोपी के खिलाफ तीन तलाक देने पर एफआईआर दर्ज की गई है। 
हत्या के आरोप में जेल में बंद है पति 
गजरौला इंस्पेक्टर डीके शर्मा के मुताबिक महिला की तहरीर पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मामला गजरौला थाना इलाके के नौनेर गांव का है। मुर्शीदा का पति जुल्फिकार उर्फ कलवा साल 2014 से हत्या के मामले में मुरादाबाद जेल में बंद है। उसके 4 बच्चे हैं। पत्नी मजदूरी करती है। महिला ने पुलिस को बताया कि मिलाई के लिए जेल जाते वक्त पति उसके चरित्र पर शक करता है। 
रिश्तेदारों ने समझाया लेकिन नहीं मानी बात 
महिला का आरोप है कि बकरीद के एक दिन पहले 11 अगस्त को वह पति की मिलाई के लिए मुरादाबाद जेल गई थी। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह पति के लिए नया कुर्ता-पायजामा लेकर नहीं जा सकी। इससे जुल्फिकार गुस्सा हो गया और गाली-गलौज के साथ उसने महिला को तीन तलाक दे दिया। मुर्शिदा ने बताया कि गांव के साजिद और आसिफ उसके पति को समझाने जेल गए लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी और दोनों को कागज पर तीन बार तलाक लिखकर भिजवा दिया। 
एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस 
महिला की शिकायत पर भी थाना पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद महिला ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद रविवार को अमरोहा के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गजरौला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी मुरादाबाद जेल को भेज दी जाएगी।