ईशान किशन ने बर्थडे पर किया वनडे डेब्यू, ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की तरफ से इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने वनडे डेब्यू किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का आज बर्थडे है। उन्हें टीम मैंनजमेंट ने उनके बर्थडे पर वनडे डेब्यू करवाके शानदार गिफ्ट दिया। ईशान किशन अपने बर्थडे के दिन वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने इस साल 14 मार्च को टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
ईशान किशन से पहले अपने बर्थडे पर डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर गुरशरण सिंह थे। उन्होंने आठ मार्च 1990 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में अपना पहला और आखिरी वनडे खेला था। आठ मार्च 1963 को जन्में गुरशरण ने इस मैच में चार रन बनाये और उन्हें इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। ईशान ने अभी तक अपने दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 60 रन बनाए हैं। इसमें एक फिफ्टी शामिल है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 56 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
सूर्यकुमार ने भी इसी मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार का सर्वाधिक स्कोर 57 रन है। सूर्यकुमार और ईशान को मिलाकर भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 236 हो गई है। आज के मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भानुका राजपक्षा,श्रीलंका की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं।