चोटिल डेल पोत्रो की जगह निशिकोरी एटीपी फाइनल्स में शामिल

चोटिल डेल पोत्रो की जगह निशिकोरी एटीपी फाइनल्स में शामिल

लंदन
अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के दायें घुटने में चोट के कारण हटने के बाद जापान के केई निशिकोरी को लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में जगह दी गयी है। चोटी के आठ खिलाड़यिों के बीच 11 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में निशिकोरी के अलावा जो अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे उनमें नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर, अलेक्सां्रद जेवरेव, केविन एंडरसन, मारिन सिलिच और डोमिनिक थीम शामिल हैं। इस सत्र के शुरू में अपने करियर की सर्वोच्च तीसरी रैंंिकग पर पहुंचने वाले डेल पोत्रो पिछले महीने शंघाई मास्टर्स के दौरान चोटिल हो गये थे। डेल पोत्रो ने कहा कि यह निराशाजनक है कि मैं लंदन में नहीं खेल पाऊंगा। यह बेहद खास टूर्नामेंट है और मैंने फिट होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये। उपचार के बाद की प्रगति अच्छी है लेकिन मुझे अभी और समय की जरूरत है।