उस समय मेरा वजन 72 किलो ग्राम था और अब मैं 90 किलो का हूं

उस समय मेरा वजन 72 किलो ग्राम था और अब मैं 90 किलो का हूं

मुंबई
अभिनेता अमित साध ने वेब सीरीज ‘इंडियन स्ट्राइक्स-10 डेज’ में अपने किरदार के लिए वजन बढ़ाया है। दंगल के लिए आमिर खान और सुल्तान के लिए सलमान खान को प्रशिक्षित कर चुके राकेश उदियार ने ‘इंडियन स्ट्राइक्स -10 डेज’ के लिए अमित को भी प्रशिक्षित किया। यह वेब सीरीज 2016 में हुए उड़ी आतंकवादी हमले पर आधारित है।

अमित ने कहा, ‘‘मेजर टैंगो के किरदार में कई शेड हैं। वह बहादुर है, उसमें भावनाएं भी हैं। जब मुझे इस किरदार के बारे में पता चला तो मैं काफी उत्साहित हुआ, मैं इसमें अपना 100 फीसदी देना चाहता था इसलिए मैंने वजन बढ़ाने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आर्मी स्कूल में पढ़ाई की है, मैं अपनी पूरी जिंदगी अनुशासन में रहा हूं। जवानों की तरह शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त दिखने का फैसला काफी सोच-समझकर किया।

जब मुझे यह रोल ऑफर किया गया, उस समय मेरा वजन 72 किलोग्राम था और अब मैं 90 किलो का हूं।’’