जोगी से गठबंधन के सवाल पर बोले रमन सिंह: समय-परिस्थिति के हिसाब से लेंगे फैसला

जोगी से गठबंधन के सवाल पर बोले रमन सिंह: समय-परिस्थिति के हिसाब से लेंगे फैसला

अंबिकापुर

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उन्‍हें सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (छजकां) के सुप्रीमो अजीत जोगी की मदद की जरूरत पड़ेगी. वैसे इसकी संभावना कम है, लेकिन फिर भी समय और परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा. 

 उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर बीजेपी की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री वे ही बनेंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा बार-बार ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस हार रही है इसलिए ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है.