एक और बाबा चुनावी मैदान में, पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
भोपाल
मध्य प्रदेश में चुनाव बिलकुल नजदीक हैं. इसी बीच एक और बाबा ने पार्टी बनाकर चुनावों में इंट्री मार दी है. बाबा पंडोखर सरकार ने पार्टी बनाकर 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
पंडोखर सरकार ने कहा कि राजनीति में प्रेम अचानक नहीं जागा है बल्कि राजनीति में पिछले कई सालों से सक्रिय हूं. गांव का पंच बनकर ही सही क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश की है. राजनीति में रहकर ही जनता की सेवा करता रहूंगा. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी औऱ जातिवाद के बढ़ने के चलते ही मुझे पार्टी बनाने की जरूरत पड़ी है.
सरकार ने कहा कि माई के लाल को ललकारने वालों को घेरने के लिए चुनावी रण में आना पड़ा. मेरी पार्टी में सारे वर्गों के लोग होंगे जो सिर्फ जनता के विकास के लिए काम करेंगे. इशारों-इशारों में ही पंडोखर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में संस्कृति की दुर्दशा हो रही है. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार बेहतर काम कर रही है.