वोटिंग से पहले एमपी में वारदात कर सकते हैं नक्सली, लैंडमाइन मिले
भोपाल
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली मप्र के बालाघाट में किसी वारदात की फिराक में है। यही वजह है कि पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए मलाजखंड के जंगल में लैंडमाइन बिछाई गई। जिसे पुलिस व हॉकफोर्स ने जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक जयदेवन ने बताया कि मलाजखंड के लोरा के जंगल में 2 लैंडमाइन नक्सलियों द्वारा गढ्ढे में छिपाकर रखी गई थी। जंगल में रोड ओपनिंग व सर्चिंग पार्टी को गड्ढे में कुछ सामान छिपाकर रखने जैसा पाया जाने पर बीडीडीएस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तो पारदर्शी प्लास्टिक में लिपटी हुई शंकुकार व बेलनाकार दो लैंडमाइन मिलीं। उनके उपरी सतह पर बिजली के तार व कीलें लगी थीं। इसके अलावा एक खाकी वर्दी, बेल्ट, एक जोड़ी जगल बूट व सफेद बिजली का तार भी उस गड्ढे में पुलिस को मिला है।