एफआईएच तकनीकी समिति ने आकाशदीप पर दो मैचों का निलंबन लगाने की सिफारिश की
भुवनेश्वर
अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ की तकनीकी टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय स्ट्राइकर आकाशदीप ंिसह को एफआईएच की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी बताकर उनका मामला अनुशासन आयुक्त को सौंपने का सुझाव दिया है । नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में भारत को 2 - 1 से हराया था । एफआईएच द्वारा जारी बयान के अनुसार एफआईएच तकनीकी टीम ने आकाशदीप को आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का दोषी पाया है जो विरोधी खिलाड़ी या किसी तीसरे पक्ष के प्रति अभ्रद सा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल या इशारे से संबंधित है ।
अपने फैसले में उसने यह भी कहा कि भारत अगर विश्व कप में अभी भी होता तो आकाशदीप पर दो मैचों का निलंबन लगा दिया गया होता । इसमें कहा गया कि टूर्नामेंट के नियमों के तहत एफआईएच की तकनीकी टीम ने अपना फैसला सीईओ को सौंपकर उन्हें यह मामला एफआईएच अनुशासन आयुक्त को सौंपने के लिये कहा है । इसके साथ ही उसने एफआईएच के अगले शीर्ष स्तर के टूर्नामेंटर् एफआईएच सीरिज फाइनली में उस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है । इसमें यह भी कहा गया हे कि यह भी गौर करना चाहिये कि एफआईएच टूर्नामेंटों के नियम 5 . 1 के तहत क्या इन मैचों में भारतीय टीम के सदस्यों की संख्या भी एक कम की जानी चाहिये ।