एमपी में प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में मंथन जारी, आज जारी होगी सूची

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल के वरिष्ठ नेता मंथन कर रहे हैं. अभी भी कई सीटों पर प्रत्याशियों का चयन न हो पाने के कारण गुरुवार देर रात तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया जा सका. उम्मीद लगाई जा रही है कि शुक्रवार को दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.
जानकारी के अनुसार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. काफी मंथन के बाद भी कई सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश का चुनाव लोकसभा चुनाव की जीत का रास्ता साबित होगा. यही कारण है कि बीजेपी एक-एक कदम काफी सोच कर रख रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब शुक्रवार को भी दावेदारों के नामों पर मंथन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक 230 सीटों में से अभी भी दो दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है. शुक्रवार को होने वाले मंथन में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, थावरचंद गेहलोत, राकेश सिंह, सुहास भगत भी मौजूद रहेंगे.