एसएमएस से मिलेगी डाक के आने की खबर,पोस्टमैन मोबाइल एप से होगी डाकियों की मानीटरिंग

पटना
डाकिया डाक लेकर किस दिन आएगा, इसकी सूचना अब एसएमएस के माध्यम से खाताधारकों को मिल जाएगी। यही नहीं डाकिया ने किसको चिट्ठी, पैसा और पार्सल दिया है। इसकी भी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। डाक विभाग पोस्टमैन मोबाइल एप से डाकियों की मॉनिटरिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे घर-घर बैंकिंग सुविधा लोगों को आसानी से मिल सकेगी। यानी अब पैसा निकालने या पैसा जमा करने के लिए खाताधारकों को डाकघर जाने की जरूरत नहीं होगी। बस अंगूठे के निशान से खाताधारकों को पैसा मिल जाएगा। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन में डाकियों ने बुजुर्ग और बेसहारों को घर-घर जाकर पैसा पहुंचाया है। लॉकडाउन के दौरान ढाई लाख चिट्ठियां पहुंचायी जा रही थी। लॉकडाउन के बाद चार लाख से अधिक चिट्ठियां पहुंचायी जा रही हैं।
इसके लिए राज्य के 1800 डाकियों को नया स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। पोस्टमैन मोबाइल एप के इस्तेमाल के लिए सभी डाकियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पोस्टमैन मोबाइल एप में डिजिटल सिग्नेचर भी कर सकेंगे। इससे खाताधारक या उपभोक्ताओं का आर्टिकल लेते ही डिजिटल सिग्नेचर करना होगा। अभी सिग्नेचर करने के बाद डाकिया को खाताधारकों से लिखित में प्रमाण लिया जाता है कि आपको पैसा, पार्सल या चिट्ठी मिली नहीं। खाताधारकों का डिजिटल सिग्नेचर बैंक की तर्ज पर मोबाइल एप्लिकेशन में दर्ज रहेगा। इसी के आधार उन्हें पैसा या पार्सल मिल जाएगा। इससे खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की समस्या को खत्म किया जा सकेगा। यही नहीं खाताधारकों का पैसा कोई दूसरा नहीं निकाल सकेगा।