ऐक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या

नई दिल्ली
कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। सोमवार शाम को वो मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर में मृत पाए गए। मुंबई पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मामला दर्ज किया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया है कि संदीप की पत्नी ने अपने बयान में कहा है कि उसने फांसी लगातार आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में संदीप ने छोटू भैया का किरदार निभाया था। फिल्म 'केसरी' में वो सैनिक बने थे। कई टीवी धारावाहिकों में भी संदीप ने काम किया था।
संदीप नाहर ने फेसबुक पर जो 10 मिनट का वीडियो साझा किया है। उसमें उन्होंने कहा है- मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। एमएस धोनी में छोटू भैया का किरदार भी मैंने निभाया था। आज यह वीडियो बनाने का एक मकसद है। हमारी जिंदगी में कई प्रॉब्लम चल रही हैं। मैं दिमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं। इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है। डेढ़ दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं। बात आपको अजीब लगेगी लेकिन अब जीने की इच्छा नहीं है।
संदीप आगे कहते हैं- मैंने अपनी पत्नी कंचन से बहुत तंग आ गया हूं। मैंने बहुत स्ट्रगल किया लेकिन कभी परेशान नहीं हुआ लेकिन ये रोज की क्लेश मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। मैंने अपनी पत्नी को बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मान रही है। मेरी मां को गाली देती है। मैं उसके सामने घरवालों के फोन तक नहीं उठाता हूं। महर बात में शक करती है। कुछ कहता हू तो केस करने की धमकी देती है। संदीप आगे कहते हैं- कंचन का 2015 में एक ब्वॉयफ्रेंड था। इसने अपने एक्स को झूठे केस में जेल भिजवाया। मैंने इससे शादी की लेकिन मेरी एक गलती जो मैंने शादी करके की, उसने लाइफ बदल दी। अब जीने की इच्छा नहीं रही है।
संदीप ने आगे कहा, दोस्तों अगर मैं कुछ करता हूं तो घर वालों को कंचन परेशान नहीं करे। मैं अपनी बुलेट डैडी को देना चाहता हूं और चेन मां को देना चाहता हूं। जो कैश है, वो कंचन रख ले। मैं अपने माता पिता को थैंक्स करना चाहता हूं। क्योंकि उन्होंने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं चाहता था। मेरा एक्टर बनने का सपना पूरा किया। आज मैं जो हूं सब उनके कारण से हूं। अभी तो मैं बस अपने माता-पिता से माफी मांगता हूं।