तीसरे रिसेप्शन में कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी के लिए गाया गाना
नई दिल्ली
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बीते रोज अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन का आयोजन किया था. आपको बता दें, कपिल ने 12 दिसंबर को 2018 को गिन्नी संग कपिल ने अमृतसर में शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने 2 रिसेप्शन मुंबई और अमृतसर में किये थे. बीते रोज कपिल शर्मा ने दिल्ली में अपना ये रिसेप्शन किया. जहां खासतौर से पॉलिटीशियन्स और ब्यूरोक्रेट्स के लिए रखा था.
इस रिसेप्शन में कपिल शर्मा का रोमांटिक अंदाज नजर आया. जहां उन्होंने पत्नी गिन्नी के लिए कई खूबसूरत नगमे गाए. जहां इस वक्त कपिल के रिसेप्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कपिल संग स्टेज उनकी मां, पत्नी गिन्नी चतरथ, सिंगर दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. जहां सभी ने जमकर डांस किया जहां इस शादी रिसेप्शन में हर्षदीप कौर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, सोहेल खान. सभी इस जश्न में शामिल हुए.
आपको बता दें, कपिल शर्मा का तीसरा रिसेप्शन कपिल कुमारिया ने ऑर्गेनाइज किया था. कपिल कुमारिया, कपिल शर्मा के बेहद अच्छे दोस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की इस पार्टी में बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हुए.