ऐपल ने माना, सरकार को देते हैं यूजर्स की जानकारी तक ऐक्सेस

ऐपल ने माना, सरकार को देते हैं यूजर्स की जानकारी तक ऐक्सेस

 
नई दिल्ली 

कंप्यूटर डेटा पर निगरानी को लेकर भारत में मचे हंगामे के बीच ऐपल ने बड़ा खुलासा किया है। इसमें ऐपल ने माना है कि वह सरकारी एजेंसियों को यूजर्स की जानकारी तक का ऐक्सेस देता है। आईफोन बनानेवाली कंपनी ऐपल ने इस बारे में खुद एक रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 के सिर्फ आधे वक्त (लगभग 6 महीने) में ऐपल ने करीब 25000 बार सरकारी अर्जी के बाद उन्हें कस्टमर डेटा की जानकारी का ऐक्सेस दिया। 

ऐपल ने यह आंकड़ा पारदर्शी रिपोर्ट में दिखाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर की सरकारों के पास से करीब 32,342 बार डिमांड आई, जिन्होंने करीब 1,63,823 डिवाइज तक का ऐक्सेस मांगा था। इसमें से 80 प्रतिशत रिक्वेस्ट को मान लिया गया। 

सबसे ज्यादा अर्जी जर्मनी से 
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा डिमांड जर्मनी से आई। ऐपल के मुताबिक, कुल रिक्वेस्ट से 42 प्रतिशत बार जानकारी जर्मनी ने मांगी। रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि इनमें से अधिकतर डिमांड चोरी हुई डिवाइस की जांच के लिए मांगी गई थी। 

अमेरिका की तरफ से आनेवाली रिक्वेस्ट की संख्या 4,570 रही, जिनमे 14,911 डिवाइस की जानकारी मांगी गई थी। इसमें से करीब 918 मामले घोटालेबाजों को पकड़ने के थे। वहीं यूके की तरफ से ऐपल को 2,606 डिवाइस के लिए 572 रिक्वेस्ट मिलीं। जिसमें से 77 प्रतिशत को मान लिया गया। 

  2007 से 2018, Apple ने लॉन्च किए ये iPhones
जब भी बात आईफोन की आती है तो दिमाग में नाम ऐपल का ही आता है। ऐपल और आईफोन आज एक-दूसरे से जुड़ चुके हैं। पहला आईफोन 2007 में लॉन्च हुआ था और तबसे लेकर अभी तक आईफोन के कई वर्जन आ चुके हैं। आज ऐपल अपने तीन नए और बड़े आईफोन लॉन्च कर रहा है। आइए जानते हैं कि बीते एक दशक में आईफोन के किन-किन वर्जन्स ने दस्तक दी और उनका सफर कैसा रहा:

2007 से 2018, Apple ने लॉन्च किए ये iPhones
दुनिया में सबसे पहले आईफोन 2007 में लॉन्च किया गया था और उसे ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने पेश किया था। ऐपल का सबसे पहला आईफोन मॉडल भारत में कभी लॉन्च ही नहीं हुआ। आईफोन का पहला वर्जन सिर्फ US में लॉन्च किया गया था। नवंबर 2007 में UK, जर्मनी और फ्रांस में आईफोन की बिक्री शुरू की गई थी।