Xiaomi XiaoAI Bluetooth Speaker चीन में लॉन्च, जानें इसकी खासियत

Xiaomi XiaoAI Bluetooth Speaker चीन में लॉन्च, जानें इसकी खासियत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। शाओमी के डिवाइस को लेकर बाजार में काफी चर्चा चल रही है। कंपनी के स्मार्टफोन के अलावा भी बाकी डिवाइस जैसे स्मार्ट टेलिविजन, बैंड लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। बता दें, शाओमी ने पिछले हफ्ते गुरुवार को एक सम्मेलन आयोजित किया था।

जहां फ्लैगशिप एमआई मिक्स 3 की आधिकारिक तौर घोषणा की गई थी। हालांकि शाओमी ने उस सम्मेलन में ना केवल मिक्स 3 की घोषणा की बल्कि एक पोर्टेबल एआई ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किया। ल़ॉन्च किए गए इन ब्लूटूथ स्पीकर्स को आधिकारिक तौर पर Xiaomi XiaoAI Bluetooth Speaker पोर्टेबल एडीशन कहा जाएगा।

नया स्पीकर पोर्टेबल शाओमी ब्लूटूथ मिनी स्पीकर के समान कॉम्पैक्ट गोल आकार के साथ आता है। लेकिन इस बार आपको इस ब्लूटूथ स्पीकर में बिल्ट-इन XiaoAi voice assistant दिया जा रहा है। यह स्पीकर आयताकार आकार में Mi AI speaker का ट्रीम्ड वर्जन है। वैसे तो यह Mi Ai Speaker Mini से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन नए ब्लूटूथ स्पीकर का वर्जन इनका छोटा है जो किसी भी पॉकेट में आसानी से फिट हो सकता है।


स्पीकर काफी हल्का है। जिसका वजन केवल 52 ग्राम है। इस स्पीकर को सिर्फ व्हाइट कलर में पाया जा सकता है। फोन को वाटरप्रुप बिल्ट किया गया है। जिसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के बाथरूम या पानी वाली जगह पर किया जा सकता है। Xiaomi XiaoAI Bluetooth Speaker Portable Edition एक डायनामिक sound compression एल्गोरिदम के साथ एक रिच ध्वनि आउटपुट प्रदान करने के लिए डीआरसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

जो बिना किसी डिस्टोरशन और एडेक्येट बास के क्लीनरआवाज पेश करता है। बता दें, स्पीकर XiaoAI द्वारा संचालित वॉयस voice assistance फीचर के साथ आता है। स्पीकर का voice assistance सहायक फीचर्स जैसे weather forecast, संपर्क सूची में किसी के लिए एक टेलीफोन कनेक्शन स्थापित करता है। दुर्भाग्यवश, यह सुविधा केवल चीनी भाषा में अन्य Mi AI स्पीकर्स में ही उपलब्ध है। इसके बावजूद, स्पीकर लंबे समय तक म्यूजिक प्लेबैक करने में सक्षम है।

इसकी 480 एमएएच बैटरी स्पीकर को 45 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने और म्यूजिक प्लेबैक को 4 घंटे देने का दावा करता है। स्पीकर से फोन कनेक्ट करने के बाद किसी भी कॉल को रिसीव किया जा सकता है। Xiaomi XiaoAi Bluetooth Speaker Portable Edition कीमत सिर्फ 49 युआन ($7) है। जिसे 28 नवंबर को शाओमी मॉल के माध्यम से चीन में बेचा जाएगा।