ऐश्वर्या राय संग जोड़ी ना बनने से निराश शाहरुख, कहा- बदकिस्मत हूं

ऐश्वर्या राय संग जोड़ी ना बनने से निराश शाहरुख, कहा- बदकिस्मत हूं

 
नई दिल्ली 

लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 18 नवंबर को आयोजित किए गए. जिसमें वरुण धवन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अन्य तमाम बॉलीवुड हस्तियां शरीक हुईं. सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस अवॉर्ड नाइट को होस्ट किया और ऐश्वर्या राय को एक अवॉर्ड से सम्मानित किया.

ऐश्वर्या ने टाइमलेस ब्यूटी अवॉर्ड जीता और ये अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी दिग्गज एक्ट्रेसेस (हेमा मालिनी, रेखा, जीनत अमान, माधुरी दीक्षित और काजोल) का आभार व्यक्त किया. जब ऐश्वर्या अपनी बात पूरी कर चुकी थीं तब शाहरुख स्टेज पर आए और उन्होंने कहा कि उनकी बदकिस्मती रही है कि वह ऐश्वर्या राय के साथ काम नहीं कर सके.

शाहरुख ने कहा कि ''उन्हें जब ऐश्वर्या के साथ पहली फिल्म मिली तो उसमें वह उनकी बहन बनी थीं. इसके बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि ऐश्वर्या शाहरुख की बहन जैसी दिखती हैं. इसके बाद जब उन्होंने देवदास में साथ काम किया तो ऐश्वर्या उनसे दूर चली गईं और इस तरह वे दोनों कभी भी साथ में काम नहीं कर सके.''

ऐश्वर्या के साथ काम नहीं कर पाने को शाहरुख खान ने अपनी बदकिस्मती बताया. इस इवेंट के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें इवेंट के दौरान गॉसिप और मस्ती करते शाहरुख खान ऐश्वर्या राय के साथ भी तफरी करते नजर आ रहे हैं.